शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले…पुण्य तिथि पर याद किए गए राहुल रैंसवाल

चंपावत जिले के राहुल रैंसवाल पंपोर 21 जनवरी 2020 को हुए थे शहीद
अदम्य साहस के लिए मिला था सेना मेडल
देवभूमि टुडे
चंपावत। जम्मू कश्मीर के पुलवामा चंपावत जिले के पंपोर में 5 साल पहले शहीद हुए चंपावत जिले के राहुल रैंसवाल की पांचवीं पुण्य तिथि 21 जनवरी को हुई। माल्यार्पण चंपावत के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में स्थित शहीद की प्रतिमा पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमा पांडेय, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय, भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुनील पुनेठा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोविंद सामंत, राज्य आंदोलनकारी डीके पांडेय, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील साह आदि ने माल्यार्पण किया।
चंपावत जिले के सीमांत वमनगांव निवासी अद्र्ध सुरक्षा बल के जवान वीरेंद्र सिंह रैंसवाल और मां हरू देवी के बेटे राहुल रैंसवाल पंपोर में 21 जनवरी 2020 को आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे। 50वीं राष्ट्रीय राइफल्स ने पिछले साल शहीद को मरणोपरांत सेना मेडल से नवाजा था। शहीद की याद में चंपावत के अटल उत्कृष्ट जीआईसी को शहीद के नाम पर रखा गया है। साथ ही यहां शहीद की मूर्ति भी लगाई गई है।
आतंकियों से लोहा लेने के साथ ही एसपीओ को भी बचाया
चंपावत। 21 जनवरी 2020 को घेराबंदी और तलाशी अभियान दल में शामिल राहुल रैंसवाल ने आतंकवादी को गोली मारकर नीचे गिराया था। भीषण गोलीबारी के दौरान सिपाही राहुल रैंसवाल के साथ एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) भी फंस गया था। रैंसवाल ने गोली लगने से घायल हुए एसपीओ को सुरक्षित निकाला। लेकिन इसी बीच आतंकियों की ताबड़तोड़ गोलीबारी से एक गोली राहुल रैंसवाल के सीने में लगी और वे शहीद हो गए।

error: Content is protected !!