
4 सदस्यीय समिति करेगी लोहाघाट स्टेडियम के निर्माणाधीन ट्रैक के काम की गुणवत्ता की जांच
एक पूर्व सैनिक की शिकायत पर DM मनीष कुमार ने दिए जांच के आदेश
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। निर्माणाधीन लोहाघाट स्टेडियम के निर्माणाधीन सिंथेटिक ट्रैक के काम की गुणवत्ता ही जांच होगी। DM मनीष कुमार ने 4 सितंबर को जांच के लिए 4 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। समिति को 3 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट देने के आदेश दिए गए हैं।
जांच समिति में लोहाघाट की SDM नीतू डांगर, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता हितेश कांडपाल और चंपावत की कोषाधिकारी सीमा बनगवाल और जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी जसवतं खड़ायत शामिल हैं। एक पूर्व सैनिक मयंक ओली द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से सिंथेटिक ट्रेक की गुणवत्ता पर सवाल उठाने के बाद DM मनीष कुमार ने जांच के आदेश दिए है। जिला क्रीड़ाधिकारी चंदन सिंह बिष्ट को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि समिति के स्थलीय निरीक्षण की जानकार शिकायतकर्ता को भी दी जाए। गुणवत्ता को लेकर कई बार विवादों के घेरे में रहे इस स्टेडियम का निर्माण अस्थाई निर्माण इकाई (खेल) उत्तराखण्ड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम कर रही है।


