मेगा मार्ट पर सवाल…व्यापारियों का प्रदर्शन

डिस्प्ले और बिलिंग रेट में अंतर से लेकर पार्किंग की उपलब्धता नहीं होने सहित कई आरोप लगाए
DM व SP से भी मिले व्यापारी, CM को भी भेजा ज्ञापन
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत के व्यापारियों ने एक पखवाड़े पूर्व खुले एक बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान (मेगा मार्ट) के काम करने के ढंग पर सवाल उठाए है। डिस्प्ले और बिलिंग रेट में अंतर से लेकर पार्किंग की उपलब्धता नहीं होने सहित कई आरोप लगाए हैं। इसे लेकर व्यापारियों ने DM मनीष कुमार और SP अजय गणपति से शिकायत करने के साथ प्रदर्शन भी किया। साथ ही मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन भेज मेगा मार्ट से स्थानीय व्यापारियों को नुकसान से बचाने के लिए जरूरी कदम उठाने का अनुरोध किया गया है।
व्यापार संघ अध्यक्ष विकास साह, महामंत्री हरीश सक्टा के नेतृत्व में प्रदर्शन करने वालों में भगवत राय, सनी वर्मा, नवीन सुतेड़ी, कैलाश जोशी, कैलाश अधिकारी, आनंद अधिकारी, केदार जोशी, सुमित गहतोड़ी, अमित कापड़ी, योगेश चिल्कोटी, जीत जोशी, नवीन सुतेड़ी, दिनेश जोशी, नितिन खर्कवाल, लक्ष्मण सिंह पुजारी, ललित गोस्वामी, दीप जोशी, यश राय, रोहित बोहरा आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!