
ककरालीगेट-ठुलीगाड़ मार्ग पर बाटनागाड नाले के उफान पर आने से बाधित रही थी आवाजाही
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। पूर्णागिरि मार्ग आज 27 जुलाई को ढाई घंटे बंद रहा। टनकपुर ककरालीगेट-ठुलीगाड़ मार्ग पर बाटनागाड नाले के रविवार दोपहर में एकाएक उफान पर आने से ये नौबत आई। इस दौरान वाहनों की आवाजाही बाधित रही।
जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक 27 जुलाई को दोपहर 3.20 बजे बाटनागाड़ नाले के एकाएक उफान में आने से पूर्णागिरि मार्ग पर आवाजाही बाधित रही। पहाड़ी क्षेत्रों में हुई भारी बारिश से इस नाले का जल स्तर एकदम बढ़ गया। इससे ग्रामीणों के साथ कांवड़ लेकर जलाभिषेक को देवी मां के दरबार में आए तीर्थ यात्री भी कुछ देर फंसे रहे। बाद में करीब साढ़े 5 बजे नाले का पानी कम होने से आवाजाही सुचारू हो सकी। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता लक्ष्मण सिंह सामंत ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्र में हुई बरसात से बाटनागाड़ नाला उफान में आ गया। जिससे सड़क मलबे से पट गया। मशीनों से मलबा हटाकर मार्ग को सुचारू किया गया।

