
मलबा साफ कर सुचारू की वाहनों की आवाजाही
सवा 8 बजे बाद शुरू हुआ वाहनों का आवागमन
देवभूमि टुडे
चंपावत/पूर्णागिरि धाम। मां पूर्णागिरि धाम की आवाजाही सुबह डेढ़ घंटे से अधिक समय तक बाधित रही। इस दौरान वाहनों का आवागमन नहीं होने से पूर्णागिरि धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को इंतजार करना पड़ा।पूर्णागिरि धाम जाने वाला मार्ग (टनकपुर ककरालीगेट से ठुलीगाड़-भैरव मंदिर सड़क) मलबा आने से 21 जुलाई की सुबह 6.33 बजे से बंद हुआ। मलबा हटाने के बाद 8.13 बजे सड़क खुली। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता लक्ष्मण सिंह सामंत ने बताया कि जेसीबी मशीन से मलबा हटा सड़क को आवाजाही के लिए सुचारू किया गया।



