रानीहाट तक खुली पूर्णागिरि सड़क…हनुमानचट्टी में कल तक वैकल्पिक उपाय!

सहायक अभियंता लक्ष्मण सिंह सामंत के नेतृत्व में युद्धस्तर पर काम कर रही लोनिमवि की टीम
भारी बारिश में 12 सितंबर को हनुमानचट्टी पर साफ हो गया था ठुलीगाड़-भैरव मंदिर सड़क का 50 मीटर हिस्सा
देवभूमि टुडे
चंपावत/पूर्णागिरि धाम। मां पूर्णागिरि धाम जाने वाली सड़क को सुचारू करने के लिए लोक निर्माण विभाग युद्धस्तर से काम में जुटा है। हनुमानचट्टी के पास सड़क का करीब 50 मीटर हिस्सा साफ होने के साथ ही यह सड़क 11-12 सितंबर की रात की भारी बारिश में कई जगह बुरी तरह टूट गई थी। रोड के काम को लेकर दिन और रात दोनों वक्त काम चल रहा है।
पूर्णागिरि धाम के लिए टनकपुर ककरालीगेट से भैरव मंदिर तक जाने वाली सड़क को ठुलीगाड़ तक कल ही खोल दिया गया था। बाटनागाड़ से लेकर ठुलीगाड़ तक के व्यवधान को रात तक दुरस्त कर लिया गया था। और आज 13 सितंबर को ठुलीगाड़ से आगे की सड़क की खामियों को दूर करने की कवायद चल रही है। फिलहाल रानीहाट तक सड़क को ठीक कर लिया गया है। विभाग को उम्मीद है कि आज रात हनुमानचट्टी के टूटे हिस्से से पूर्व तक की सड़क को ठीक कर लिया जाएगा।
लोक निर्माण विभाग के टनकपुर के सहायक अभियंता लक्ष्मण सिंह सामंत देर रात तक सड़क की मरम्मत कार्य का सुपरविजन करते रहे। ठुलीगाड़ से आगे रानीहाट तक मलबे को हटा लिया गया है। विभाग को उम्मीद है कि कल 14 सितंबर को हनुमानचट्टी के पास की वॉश आउट रोड की मरम्मत के साथ आवागमन का कोई वैकल्पिक रूट निकाल लिया जाएगा। रास्ते बंद होने से कल 12 सितंबर से पूर्णागिरि देवी दर्शन भी नहीं हो पा रहे हैं।

error: Content is protected !!