
मलबा साफ करने के बाद सुचारू हुई टनकपुर ककरालीगेट-ठुलीगाड़ मोटर मार्ग पर वाहनों की आवाजाही
देवभूमि टुडे
चंपावत। रात हुई तेज बारिश के बावजूद टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग वाहनों के आवागमन के लिए सुचारू रहा। चंपावत जिले के एक राज्य राजमार्ग को छोड सभी सड़कें सोमवार सुबह खुली रहीं। अलबत्ता टनकपुर-ककरालीगेट- ठुलीगाड़ मोटर मार्ग करीब ढाई घंटे बंद रहा। इस सड़क के बंद होने से पूर्णागिरि धाम की यात्रा भी बाधित रही। वही चंपावत पुलिस ने भी रोड के अपडेट के साथ ही लोगों को सुरक्षित आवाजाह के लिए एडवाइजरी जारी की।
टनकपुर-ककरालीगेट ठुलीगाड़ सड़क 25 अगस्त की सुबह 6:30 बजे मलबा आने से बंद हुई थी। इस वजह से न केवल पूर्णागिरि धाम बल्कि ठुलीगाड़ से आगे जाने वाली टनकपुर- जौलजीबी की निर्माणाधीन सड़क पर भी आवाजाही प्रभावित हुई। लोक निर्माण भाग्य टनकपुर के सहायक अभियंता लक्ष्मण सामंत ने बताया कि मशीनों के जरिए मलबे को साफ करने के बाद करीब 8:50 बजे सड़क को वाहनों के आवागमन के लिए सुचारू कर दिया गया था।
चंपावत जिले में पिछले 24 घंटे का बारिश का आंकड़ा (मिलीमीटर में):
चंपावत : 42, लोहाघाट : 11, पाटी: 6, टनकपुर :13.20 और बनबसा: 13


