
टनकपुर-ठुलीगाड़ रोड पर बाटनागाड़ में भारी मात्रा में आया मलबा
देवभूमि टुडे
चंपावत/पूर्णागिरि धाम। पूर्णागिरि धाम सड़क 4 घंटे से अधिक समय तक बंद रही। बाटनागाड़ के पास मलबा आने से ये नौबत आई। साथ ही मलबे और नाले के उफान में आने से निर्माण के लिए पास में रखा सीमेंट, रेता, बजरी सहित अन्य निर्माण सामग्री बर्बाद हो गई। निर्माण में प्रयुक्त मशीन भी रोखड़ की ओर बह गई।
जानकारी के मुताबिक 4 अक्टूबर की सुबह टनकपुर- ठुलीगाड़ रोड पर बाटनागाड़ में भारी मात्रा में मलबा आ गया। मलबा और नाले के उफान में आने से सुबह से पूर्णागिरि मार्ग पर वाहनों का आवागमन ठप रहा। लोक निर्माण विभाग ने घंटों की मशक्कत के बाद करीब 10 बजे मलबा हटाया। इसके बाद आवागमन सुचारू हुआ। लेकिन ठेकेदार राकेश महर की बाटनागाड़ के पास मरम्मत कार्य के लिए रखी निर्माण सामग्री बर्बाद हो गई। साथ ही निर्माण के लिए प्रयुक्त मशीन भी मलबे से रोखड़ में जा पहुंची। मार्ग बंद होने से कुछ देर के लिए पूर्णागिरि देवी दर्शन भी बंद रहे। अलबत्ता सुबह 10 बजे बाद वाहनों की आवाजाही सुचारू हो गई।



