पूर्णागिरि मेला बाल मुंडन निविदा…80 लाख रुपये में SR इंटरप्राइजेज को मिला

पार्किंग, टैक्सी संचालन और सफाई का टेंडर होना बाकी
देवभूमि टुडे
चंपावत/पूर्णागिरि धाम। पूर्णागिरि धाम की सबसे महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं में से एक बाल मुंडन का ई-टेंडर आज 15 फरवरी को हो गया। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी और मेलाधिकारी तेज सिंह ने बताया कि इस बार पूर्णागिरि मेले को मुंडन से जिला पंचायत को 80 लाख रुपये मिलेंगे। ये टेंडर टनकपुर की एसआर इंटरप्राइजेज को मिला है। बाल मुंडन की टेंडर में 6 लोगों ने निविदा डाली थी। बाल मुंडन की न्यूनतम ठेके की राशि 65 लाख रुपये रखी गई थी।
मान्यता है कि पूर्णागिरि धाम में बच्चों का मुंडन शुभ माना जाता है। ई-टेंडर प्रक्रिया को उप कोषाधिकारी नंदन सिंह भाकुनी और जिला पंचायत के वित्तीय परामर्शदाता हिमांशु मठपाल की देखरेख में निपटी। इससे पूर्व 14 फरवरी को बिजली और आवासीय व्यवस्था के टेंडर हो चुके हैं। हरिद्वार की नरेंद्र इलेक्ट्रिकल को ये निविदा मिली है। मेलाधिकारी तेज सिंह ने बताया कि अब पार्किंग, टैक्सी संचालन और सफाई का टेंडर होना बाकी है। 15 मार्च से शुरू हो पूर्णागिरि धाम का सरकारी मेला 93 दिनों तक चलेगा।

error: Content is protected !!