


मेले की सभी तैयारी पूरी
15 मार्च से शुरू हो 15 जून तक चलेगा आस्था का मेला
देवभूमि टुडे
चंपावत/पूर्णागिरि धाम। मां पूर्णागिरि धाम मेले का शुभारंभ कल 15 मार्च को होगा। मेले के आगाज के साथ ही मंदिर क्षेत्र को सजाया गया है। 93 दिन तक चलने वाले सरकारी मेले का श्रीगणेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल शनिवार अपरान्ह 2 बजे ठूलीगाड़ में करेंगे। ADM जयवर्धन शर्मा ने बताया कि मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एसपी अजय गणपति ने बताया कि श्रद्धालुओं की हिफाजत का पुख्ता प्रबंध किया गया है। ठुलीगाड़ के अलावा भैरव मंदिर और काली मंदिर में पुलिस के थाने स्थापित किए गए हैं।
पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने बताया कि मेले में श्रद्धालुओं को अधिकतम सुविधा उपलब्ध कराने का प्रशासन के साथ मिलकर मंदिर समिति प्रयास करेगी। मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य के तीन कैंप लगाए गए हैं। सफाई की व्यवस्था पहली बार सुलभ इंटरनेशनल के जिम्मे है। परिवहन, पार्किंग, पानी, बिजली सहित अन्य तमाम बंदोबस्त किया गया है। मेला क्षेत्र की तमाम दुकानें और धर्मशालाएं सज गई हैं।
मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, मेले के नोडल अधिकारी जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी तेज सिंह, टनकपुर के तहसीलदार जगदीश गिरी, पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा सहित तमाम विभागों के अधिकारी मेले की व्यवस्था बनाने में लगे हैं। इसके अलावा मेला मजिस्ट्रेट के रूप में नैनीताल के SDM प्रमोद कुमार और बाजपुर के तहसीलदार अक्षय भट्ट को पूर्णागिरि भेजा गया है। सरकारी मेला 15 जून तक चलेगा।



