पूर्णागिरि धाम…जीप चालकों का एल्कोमीटर से परीक्षण हुआ

पुलिस ने तीर्थ यात्रियों से तहजीब से पेश आने के चालकों को निर्देश दिए
देवभूमि टुडे
चंपावत/पूर्णागिरि धाम। भीषण गर्मी के बावजूद मां पूर्णगिरि धाम में श्रद्धालुओं की आवाजाही जारी है। वहीं कारगर यातायात संचालन के लिए पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया।
चौकी प्रभारी कैलाश जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जीपों की चेकिंग की। एल्कोमीटर से ड्राइवरों का परीक्षण किया गया। वाहनों को बेतहाशा तेज नहीं चलाने, नशे में वाहन नहीं चलाने, यात्रियों से अच्छा व्यवहार करने, निर्धारित किराया लेने सहित तमाम नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए। चेकिंग अभियान में प्रभारी कैलाश जोशी के नेतृत्व में कांस्टेबल सुभाष पांडेय शामिल थे।

error: Content is protected !!