बाटनागाड़ नाले में पुल, अस्पताल, सीवर लाइन, पेयजल लाइन का विस्तार, मोबाइल नेटवर्क सहित कई जरूरी सुविधाओं पर दिया जोर, मंदिर समिति अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने सचिव का स्वागत किया
देवभूमि टुडे
चंपावत। पूर्णागिरि मंदिर समिति ने देश के प्रमुख तीर्थस्थल मां पूर्णागिरी धाम में प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध तरीके से संतुलित विकास कार्यों के जरिए श्रद्धालुओं की सुविधाओं को बढ़ाने का आग्रह किया है। इसे लेकर अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी के नेतृत्व में मंदिर समिति के प्रतिनिधिमंडल ने पिछले दिनों क्षेत्र के दौरे पर आए नियोजन सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम से मुलाकात की थी। समिति ने श्रद्धालुओं और क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए पूर्णागिरि मार्ग पर बाटनागाड़ नाले में पुल, इलाज के लिए अस्पताल, सफाई के लिए सीवर लाइन, पेयजल लाइन का विस्तार, मोबाइल नेटवर्क सहित कई जरूरी सुविधाओं को तेजी से उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।
समिति का कहना था कि धाम में हर साल 30 लाख से अधिक श्रद्धालु देवी दर्शन के लिए आते हैं। ऐसे में बुनियादी सुविधाओं का तेजी से विस्तार जरूरी है। मां पूर्णागिरी धाम की सामने प्राचीन सिद्ध बाबा (सिद्धमणि) की तपोस्थली के दुर्गम मार्ग के मद्देनजर सिद्ध मोड में बाबा की प्राचीन स्थली को रोपवे से जोड़ने,
मां पूर्णागिरी धाम क्षेत्र से लगे गांव रजुडा किरील, उल्ली माझी, मल्ली माझी, तल्ली टाक, मल्ली टाक, सेलागाढ़, सेला, चंद्रिका खटक, कुलाड़ी के लिए रिंग रोड का निर्माण, ठूलीगाढ़ से भैरव मंदिर के बीच चौड़ीकरण, पैदल स्थलों में फुटपाथ निर्माण, यात्रियों के विश्राम हेतु छाया शेड, जगह-जगह शौचालय और पानी की व्यवस्था कराई जाए। ज्ञापन देने वालों में समिति के उपाध्यक्ष नीरज पांडेय, सचिव सुरेश तिवारी आदि शामिल थे। समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने सचिव सुंदरम का चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया।