टनकपुर-जौलजीबी सड़क पर ककरालीगेट से ठुलीगाड़ के बीच बाटनागाड़ और थ्वालखेड़ा में उफनाए नाले से आवाजाही ठप
पूर्णागिरि धाम के श्रद्धालुओं के अलावा स्थानीय ग्रामीण और इस सड़क से आवाजाही करने वालों को हुई फजीहत
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर/मां पूर्णागिरि धाम। निर्माणाधीन टनकपुर-जौलजीबी सड़क पर दो स्थानों पर नालों केे उफान पर आने से आवाजाही बंद रही। किरोड़ा से निकले इन नालों से करीब सवा घंटे तक वाहनों के आवागमन से लेकर आम राहगीरों की राह रूकी रही। मां पूर्णागिरि धाम की तीर्थयात्रा पर भी इस दौरान असर पड़ा। अलबत्ता स्थानीय प्रशासन की ओर से काफी देर तक उफनाए नाले की जानकारी आपदा प्रबंधन विभाग को नहीं दी गई थी।
21 जून को पूर्वान्ह करीब पौने दस बजे बाटनागाड़ और थ्वालखेड़ा के पास के नालों के उफान पर आने से टनकपुर-जौलजीबी सड़क बंद हो गई। इससे टनकपुर से भैरव मंदिर और निर्माणाधीन टीजे सड़क पर चूका तक की आवाजाही बाधित रही। करीब सवा घंटे बाद नाले का पानी कम हुआ। और फिर वाहनों सहित आम राहगीरों की आवाजाही शुरू हो सकी। सड़क बंद होने से पूर्णागिरि देवी दर्शन आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के अलावा स्थानीय ग्रामीण और अन्य लोगों को दुश्वारी झेलनी पड़ी। एआरटीओ सुरेंद्र कुमार ने नाले के उफान में आने की जानकारी पुलिस को दी। प्रभारी तहसीलदार जगदीश गिरी और टनकपुर के थाना प्रभारी बीएस बिष्ट ने मौके पर पहुंच हालात को संभाला। नाले का पानी कम होने के बाद दोनों तरफ इंतजार कर रहे वाहनों को आगे बढ़ाया गया।