पूर्णागिरि धाम मेला 5 दिन बाकी…तैयारी अधूरी, रात 8 से सुबह 5 तक नहीं होगी भैरव मंदिर के लिए जीपों की आवाजाही

1 अक्तबूर तक सभी तैयारी पूरी करें विभाग: DM नवनीत पांडे
शारदीय नवरात्र 3 अक्टूबर से मंदिर समिति अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने कहा-धाम में पेयजल आपूर्ति करना, रास्तों की मरम्मत, बूम से भैरव मंदिर तक स्ट्रीट लाइटों को ठीक करना बाकी, खतरनाक पेड़ों का निस्तारण जरूरी
देवभूमि टुडे
चंपावत/मां पूर्णागिरि धाम। शारदीय नवरात्र में अब महज पांच दिन बचे हैं, लेकिन मां पूर्णागिरि धाम की व्यवस्थाओं में बरसाती मार चुनौती बनी हुई है। खासकर धाम में पेयजल संकट है। 11 सितंबर से शुरू मूसलाधार बारिश के बाद टूटी लाइन से भैरव मंदिर से मुख्य मंदिर के बीच पानी की आपूर्ति बाधित है। कई जगह रास्तों के हाल भी ठीक नहीं है। शारदीय नवरात्र के मेले की व्यवस्था को लेकर 27 सितंबर को डीएम नवनीत पांडे ने समीक्षा की। मां पूर्णागिरि धाम की सभी व्यवस्था पहली अक्टूबर तक सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की डीएम नवनीत पांडे ने हिदायत दी है। पेयजल लाइनों की मरम्मत, भैरव मंदिर क्षेत्र से मुख्य मंदिर के मलबे को साफ करने के निर्देश दिए हैं।
डीएम पांडे ने बताया कि ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर मोटर मार्ग के बीच रात को 8 बजे से सुबह 5 बजे तक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित है। ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर मोटर मार्ग के बीच बड़े वाहनों का संचालन नहीं होगा। भीड़ को देखते हुए जिला पंचायत द्वारा टैक्सी संचालन भी किया जा रहा है। तीन-चार जगह टूटे पैदल रास्तों को तुरंत ठीक करने के अलावा एक जगह क्षतिग्रस्त रेलिंग की मरम्मत 30 सितंबर तक कर ली जाएगी।
शारदीय नवरात्र (3 अक्टूबर) से पूर्णागिरि धाम में मेला शुरू होगा। नवरात्र में पूर्णागिरि धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ते हैं। लेकिन पिछले दिनों की भारी बारिश से आई आपदा से यहां की व्यवस्था अभी भी दुरस्त नहीं हो सकी है। मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी का कहना है कि पूर्णागिरि धाम क्षेत्र में पाइप लाइन और स्रोत बरसात में कई जगह बुरी तरह टूट गई हैं। इस वजह से धाम और आसपास के गांवों में पानी की आपूर्ति बाधित है। इन लाइनों की जल्द मरम्मत करना जरूरी है, ताकि नवरात्र में श्रद्धालुओं को दुश्वारी न हो। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता विलाल युनूस का कहना है कि पूर्णागिरि पेयजल लाइन को जल्द से जल्द ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। मंदिर समिति के अध्यक्ष ने कहा कि बूम से लेकर भैरव मंदिर तक स्ट्रीट लाइट खराब है। इसे जल्द ठीक किया जाए। साथ ही खतरनाक पेड़ों को चिन्हित कर तुरंत निस्तारित कराया जाए। बैठक में सीडीओ एसके सिंह के अलावा वर्चुअल जरिए टनकपुर के एसडीएम आकाश जोशी, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता विलाल युनूस, लोनिवि के टनकपुर के सहायक अभियंता लक्ष्मण सिंह सामंत सहित तमाम अधिकारी मौजूद थे।

मां पूर्णागिरि देवी और मंदिर समिति अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी।
error: Content is protected !!