


उत्तराखंड सरकार के तीन साल पूरे होने पर हुआ जन सेवा महोत्सव का आयोजन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता से वर्चुअल संवाद कर तीन साल की उपलब्धियों की जानकारी दी
विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र भी बांटे गए
देवभूमि टुडे
चंपावत। उत्तराखंड सरकार के तीन साल पूरे होने पर चंपावत के गोरलचौड़ मैदान में 23 मार्च को हुए जन सेवा महोत्सव में भारी भीड़ उमड़ी। मुख्य अतिथि उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष दीपक मेहरा ने कहा कि मॉडल जिले चंपावत में विकास की ऐतिहासिक इबारत रची गई है। उन्होंने विभिन्न विभागों और समूहों की ओर से लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया। भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, दीपक रजवाड़, जिला पंचायत की प्रशासक ज्योति राय, क्षेत्र पंचायत की प्रशासक विनीता फर्त्याल, रेखा देवी, नेहा ढेक और सुमनलता, नगर पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर हुए चिकित्सा एवं बहुउद्देश्यीय शिविर का सैकड़ों लोगों ने लाभ लिया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअली संवाद के जरिए बीते तीन साल में राज्य सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी। कहा कि तीन साल पहले राज्य में हर पांच साल में सरकार बदलने का मिथक तोड़ते हुए भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। उन्होंने कहा कि सीएम पद की शपथ लेने के दौरान ही उन्होंने सूबे को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाने का संकल्प लिया था। उनकी सरकार तबसे अभी तक विकल्परहित संकल्प पर काम करने का प्रयास कर रही है। तीन वर्षों में औद्योगिक नीति, स्टार्टअप सहित तमाम नीतियों पर काम किया गया। पलायन से निपटने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। इसके लिए राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ाए जा रहे हैं। उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता, भू-कानून, दंगा निरोधक कानून और नकल विरोधी कानून को प्रभावी रूप से लागू किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि दीपक मेहरा और अन्य जन प्रतिनिधियों ने राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सूचना एवं लोक संपर्क विभाग की ओर से प्रकाशित सेवा, सुशासन एवं विकास के तीन गौरवशाली वर्ष विकास पुस्तिका का विमोचन किया। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र बांटे गए। कृषि विभाग ने गोल्ज्यू किसान उत्पादक संघ को 75 प्रतिशत अनुदान पर एक ड्रोन, फार्म मशीनरी बैंक झालाकुड़ी के समूह जय भूमियाल देवता स्वयं सहायता समूह को तीन पावर वीडर, तीन आटा चक्की और एक ब्रश कटर 80 प्रतिशत के अनुदान पर वितरित किया गया। उद्योग विभाग ने शिल्पी पेंशन योजना के तहत शिल्पियों को चेक वितरित किए। बाल विकास विभाग ने पांच लाभार्थियों में मां लक्ष्मी किट का वितरण किया। कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य, समाज कल्याण विभाग की ओर से स्वास्थ्य शिविर लगाए गए। इसके अतिरिक्त राजस्व, विद्युत, शिक्षा, कृषि, उद्यान, उद्योग, पशुपालन, मत्स्य, सहकारिता राष्ट्रीय आजीविका मिशन, श्रम विभाग, खाद्य विभाग, आयुर्वेदिक, खेल, वन विभाग, रेशम आदि ने स्टॉलों के जरिए लोगों को लाभांवित किया।
कार्यक्रम में मौजूद थे ये लोग: BJP के पूर्व जिला महामंत्री हरीश पांडेय के संचालन में हुए कार्यक्रम में पूर्व ब्लॉक प्रमुख बहादुर सिंह फर्त्याल, सतीश पांडेय, एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा, सुभाष बगौली, पूर्व दर्जा मंत्री शिवराज कठायत, मोहित पाठक, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय, सचिन जोशी, टनकपुर के चेयरमैन विपिन कुमार, एडीएम जयवर्धन शर्मा, एसपी अजय गणपति, डीएफओ नवीन पंत, सीडीओ संजय कुमार सिंह, एसडीएम अनुराग आर्या, नितेश डांगर, सीएमओ डॉ. देवेश चौहान, एआरटीओ सुरेंद्र कुमार, ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता विजय कुमार सकारिया, जिला उद्यान अधिकारी टीएन पांडेय, मुख्य कृषि अधिकारी डी कुमार आदि।















