आंदोलनरत छात्रों से मिले प्रतिनिधि…CM के निजी सचिव से भी हुई बात

लोहाघाट के राजकीय पीजी कॉलेज के छात्रों को मिला जल्द मांगें पूरी करने का आश्वासन लेकिन फिलहाल खत्म नहीं आंदोलन
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट के राजकीय पीजी कॉलेज में सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) से जुड़े छात्रों का धरना प्रदर्शन 27 अगस्त को 13वें दिन भी जारी रहा। छात्रों से मिलने पहुंचे जन प्रतिनिधियों ने छात्रों की समस्याएं सुनीं और मुख्यमंत्री के निजी सचिव से फोन पर छात्रों की वर्ता करवाई। निजी सचिव ने छात्रों की समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया।
बुधवार को उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष श्याम नारायण पांडेय, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, CM कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल, लोहाघाट नगर पालिका के अध्यक्ष गोविंद वर्मा, SDM नीतू डांगर, BJP के पूर्व जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा ने कॉलेज पहुंच समस्याएं सुनीं और सीएम के निजी सचिव संजय टोलिया से छात्रों की फोन पर वार्ता करवाई। इस दौरान नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख महेंद्र ढेक भी छात्रों की समस्याएं सुनने कॉलेज पहुंचे।
ABVP के प्रांत सह मंत्री विवेक पुजारी, जिला संयोजक नीरज सक्टा और छात्र नेता रितिक ढेक के नेतृत्व में धरने पर बैठे छात्र BA में 500 सीटें, PG में 120 सीटें बढ़ाने के साथ MA में समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, इतिहास, शिक्षा शास्त्र की कक्षाओं का संचालन करने, प्रवक्ताओं के अलावा पुस्तकालय अध्यक्ष की नियुक्ति और छात्रावास का संचालन करने की मांग कर रहे हैं।
ABVP के पूर्व विभाग संयोजक देवेंद्र बोहरा, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक फर्त्याल, राहुल ढेक, देवेंद्र अधिकारी मंयक ढेक, विनोद बगौली, जितेंद्र राय, कमल बोहरा, मनोज सामंत, रोबिन मेहता, दीपक गोस्वामी ने एक रुपये का सिक्का बॉक्स में डालकर छात्रों को अपना समर्थन दिया।

error: Content is protected !!