जन सुनवाई शुरू…10 किसानों ने कागजात पेश किए

दूबड़ सहकारी समिति में गबन, कर्ज में धांधली और किसानों के बीमा में अनियमितता के आरोपों पर कार्रवाई की मांग को लेकर 4 मार्च से आंदोलन कर रहे हैं किसान
देवभूमि टुडे
चंपावत/पाटी। पाटी विकासखंड की दूबड़ सहकारी समिति में दुबड़ सहकारी समिति में गड़बड़ियों, कर्ज में धांधली और किसानों के फसल बीमा में अनियमितता के आरोपों पर कार्रवाई की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन 44वें दिन भी जारी रहा। अलबत्ता किसानों ने डीएम नवनीत पांडे के आश्वासन पर कल 15 अप्रैल को अनशन स्थगित कर दिया था। वहीं आज 16 मार्च से जन सुनवाई भी शुरू हो गई है।
दूबड़ सहकारिता समिति के कार्यालय भवन में 10 से अधिक किसानों ने दस्तावेज और अन्य प्रपत्र पेश कर अपने साथ हुई नाइंसाफी की जानकारी जन सुनवाई करने वाली टीम को दी। जन सुनवाई के लिए तहसीलदार ईश्वरी सिंह भीमा के नेतृत्व में राजस्व और सहकारिता विभाग के अधिकारी सुभाष चंद्र गहतोड़ी के नेतृत्व में सहकारी समिति की टीमें मौके पर थी। ये जन सुनवाई 18 अप्रैल तक जारी रहेगी। उधर आंदोलन स्थल पर उत्तराखंड किसान संगठन के मुखिया नरेंद्र उत्तराखंडी ने कहा कि इंसाफ नहीं मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलन स्थल पर महिलाओं सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

error: Content is protected !!