

चंपावत जिले में BJP, पूर्व सैनिकों सहित तमाम लोगों ने आतिशबाजी कर मनाई खुशी
POK व पाक में चल रहे 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर 90 से ज्यादा आतंकियों को ढेर किया
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट/टनकपुर। सेना के ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर जिले में जश्न है। चंपावत, लोहाघाट, टनकपुर सहित जिले भर में पूर्व सैनिकों, भाजपा कार्यकर्ताओं और व्यापारियों ने खुशी जताकर आतिशबाजी की। लोगों ने पाकिस्तान को करारा जवाब देने पर केंद्र सरकार का आभार जताया। BJP जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत ने कहा कि सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दे उसके नापाक इरादों को चकनाचूर कर दिया। इस सफल ऑपरेशन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया गया। चंपावत में BJP जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष श्याम नारायण पांडेय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमा पांडेय, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख बहादुर सिंह फर्त्याल, पूर्व जिलाध्यक्ष एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय, गौरव पांडेय, कैलाश अधिकारी, सूरज प्रहरी, सनी वर्मा, नंदू तड़ागी, रोहित बिष्ट, सुनील पुनेठा, शैलेंद्र बिष्ट, विकास साह सहित कई नेता शामिल थे। 7 मई की शाम लोहाघाट के वीर कालू सिंह माहरा चौक पर लोगों ने पटाखे फोड़े। जश्न मनाने वालों में नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरीश कुंवर, पूर्व जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा, सुभाष बगौली, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सचिन जोशी, राजू गड़कोटी, टीका देव खर्कवाल, दानू सुतेड़ी, आशीष राय, हितेश मुरारी, योगेश मेहता, बीडी ओली, मोहन पाटनी, चंद्रशेखर बगौली, राकेश जोशी, निखिल फर्त्याल आदि मौजूद थे। चंपावत, टनकपुर, बनबसा में भी लोगों ने खुशी जताते हुए एक दूसरे का मुुंह मीठा किया एवं सेना की इस कामयाबी पर जश्न मनाया।
6 व 7 मई की रात 1.05 मिनट से 1.30 मिनट के बीच चले ऑपरेशन सिंदूर’ में सेना ने पाकिस्तान के 100 किलोमीटर भीतर मिसाइल हमले किए। जिसमें 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर 90 से ज्यादा आतंकियों को ढेर किया गया।




