
बनबसा में रेलवे की दुकानों की नीलामी के विरोध में व्यापारियों का लगातार दूसरे दिन भी बाजार बंद
रेलवे की भूमि पर बनी 5 दुकानों की खुली नीलामी का व्यापारी कर रहे हैं विरोध
10 जून को पीलीभीत में होनी है नीलामी
देवभूमि टुडे
चंपावत/बनबसा। रेलवे की भूमि पर बनी पांच दुकानों की रेलवे द्वारा नीलामी किए जाने से व्यापारियों में नाराजगी है। लगातार दूसरे दिन 8 जून को व्यापार मंडल के नेतृत्व में व्यापारियों ने इसका विरोध करते हुए रेलवे प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर बाजार बंद किया।
रेलवे विभाग की जमीन में संचालित हो रही 5 दुकानों की नीलामी प्रकिया रुकवाने की व्यापारी मांग कर रहे हैं।
रेलवे ने इन दुकानों की नीलामी के लिए 10 जून की तिथि निर्धारित की है। नीलामी प्रक्रिया पीलीभीत में होगी। व्यापार मंडल अध्यक्ष भरत भंडारी ने बताया कि जिन 5 दुकानों की रेलवे नीलामी कर रहा है, वे 40 वर्षो से रेलवे की भूमि पर चल रही हैं। व्यापारी रेलवे को किराया भी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे खुली बोली लगाकर दुकानों की नीलामी कर रहा है, जो सरासर गलत है। इसके विरोध में व्यापारियों ने शनिवार को भी बाजार बंद रख प्रदर्शन किया था। लगातार दो दिन से बाजार बंद होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं काम नहीं मिलने से मजदूर भी इधर-उधर भटकते रहे।


