SSB की पंचम वाहिनी परिसर में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत हुए कार्यक्रम
देवभूमि टुडे
चंपावत। SSB की पंचम वाहिनी परिसर में स्वच्छता पखवाड़े के तहत सफाई अभियान चलाया गया। कमांडेंट अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं और जवानों ने 3 दिसंबर को वाहिनी परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सफाई की। इस दौरान टीबी अस्पताल की डॉ. अंजिल सिंह और डॉ. विशााल बर्नवाल ने एड्स और तपेदिक रोगों से बचाव की जानकारी दी। कार्यक्रम में उप कमांडेंट शिव राम, हेमंत कुमार, डॉ. वेदांत मधुमिता, संजय कुमार, अरविंद कुमार, विशाल कुमार, अनिल कुमार, अंशु कुमार, आबिद खान, केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद कुमार गुप्ता, यतीश मुरारी, सुचिता आदि मौजूद थे।