सेनानी पंडित राम चंद्र चौड़ाकोटी के पुत्र महेश चौड़ाकोटी का किया सम्मान, चंपावत लीड बैंक में हुआ कार्यक्रम
देवभूमि टुडे
चंपावत। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर चंपावत के लीड बैंक कार्यालय में बुधवार को हुए कार्यक्रम में अगस्त 1947 में विभाजन के दौरान हुई त्रासदी को भयावह बताया गया। लीड बैंक प्रबंधक अमर सिंह ग्वाल ने कहा कि आजादी के साथ ही बंटवारे के दौरान कई लाख भारतीयों को नृशंस तरीके से मार डाला गया।
इस मौके पर नामी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दिवंगत पंडित राम चंद्र चौड़ाकोटी के बेटे महेश चंद्र चौड़ाकोटी को शाँल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। सेनानी पुत्र और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष महेश चौड़ाकोटी ने उस दौर के संस्मरण सुनाए। जन कवि प्रकाश जोशी शूल ने देशभक्ति की कविता से देशभक्ति का ज्वार पैदा किया। कविता की चंद पंक्तियां कुछ यूं है-
-देश प्रेम का भाव जगाए जो, दूर करे आवेश/भाव भाव बस भाव जगाए बन करके भावेश / अमिय सरोवर प्रेम भरा है देश प्रेम अशेष/आओ! सब उद्घोष करें हम मेरी माटी मेरा देश- कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बैंक कर्मी-अधिकारी मौजूद थे।