बाराकोट में खंड शिक्षाधिकारी और प्रधानाचार्यों के पद खाली, प्रभावित हो रही है शिक्षण व्यवस्थाएं, नारेबाजी कर उठाई पदों को भरने की आवाज
देवभूमि टुडे
चंपावत/बाराकोट। विकासखंड बाराकोट में खंड शिक्षाधिकारी और विद्यालयों में प्रधानाचार्य के खाली पदों को भरने के लिए जन प्रतिनिधि और ग्रामीण मुखर होने लगे हैं। लंबे समय से रिक्त पदों को भरने में की जा रही हीलाहवाली पर गहरी नाराजगी जताई गई। आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी कर रिक्त पदों को भरने की मांग की। जल्द रिक्त पदों को न भरने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। बाराकोट के ज्येष्ठ उप प्रमुख नंदा बल्लभ बगौली के नेतृत्व में ग्रामीणों ने खंड शिक्षाधिकारी और विद्यालयों में प्रधानाचार्यों के पद रिक्त होने पर बाराकोट बाजार में प्रदर्शन किया। ज्येष्ठ प्रमुख ने कहा कि बाराकोट विकासखंड के किसी भी इंटर कॉलेज में स्थाई प्रधानाचार्य नहीं है। इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य का कार्यभार शिक्षक संभाल रहे हैं। इसके अलावा खंड शिक्षा अधिकारी का पद भी रिक्त है। पदों के खाली होने के कारण छात्र-छात्राओं का भविष्य चौपट हो गया है। क्षेत्र के लोगों ने जल्द सभी स्कूलों में स्थाई प्रधानाचार्योंं और खंड शिक्षा अधिकारी की नियुक्ति नहीं किए जाने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। प्रदर्शन करने वालों में व्यापार संघ अध्यक्ष संजय वर्मा, दीपक जोशी, संजय सिंह, रमेश चंद्र पंत, गोपाल सिंह, हरीश राम आदि शामिल थे। वहीं मुख्य शिक्षाधिकारी मेहृरबान सिंह बिष्ट का कहना है कि पूर्व में खाली पदों को भरने के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा गया था। अब आचार संहिता खत्म हौने के बाद फिर से पहला की जाएगी।