


खर्ककार्की सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य भैरव सिंह कार्की के योगदान की प्रशंसा की
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत के खर्ककार्की सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य भैरव सिंह कार्की सेवानिवृत्त हो गए। लंबी और शानदार सेवा के बाद रिटायर हुए प्रधानाचार्य को 31 मार्च को भावभीनी विदाई दी गई। मुख्य अतिथि पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता अमरनाथ वर्मा और विशिष्ट अतिथि चंपावत के पूर्व ब्लॉक प्रमुख बहादुर सिंह फर्त्याल ने प्रधानाचार्य कार्की के योगदान को संस्थान और भैय्या-बहिनों के भविष्य को दिशा देने वाला बताया। कहा कि उन्होंने पूरी प्रतिबद्धता और जिम्मेदारी के साथ प्रधानाचार्य के दायित्व का निर्वहन किया। कार्यक्रम में विवेकानंद विद्यामंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुरेशानंद जोशी, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विजय वर्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्याम नारायण पांडेय, लोहाघाट विद्या मंदिर के पूर्व प्रधानाचार्य जगदीश पांडे, जिला संचालक मोहन जोशी, रुद्र सिंह बोहरा, बच्ची सिंह पुजारी, रमेश गिरी आदि मौजूद थे।



