जमरानी बांध विकास में मील का पत्थर: बंशीधर भगत

पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और विधायक बंशीधर भगत की पत्रकार वार्ता
ऑपरेशन सिंदूर सेना के पराक्रम की मिसाल
देवभूमि टुडे
चंपावत। पूर्व कैबिनेट मंत्री, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और कालाढूंगी के विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि जमरानी बांध परियोजना हल्द्वानी के लिए ही नहीं, बल्कि समूचे उत्तराखंड के विकास के लिए मील का पत्थर है। चंपावत भाजपा कार्यालय में 24 मई को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जमरानी बांध पांच दशक पूर्व से उनका सपना रहा है, जो भाजपा की सरकार में अब जल्द पूरा होगा।
भगत ने कहा कि आतंकवाद से निपटने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए पाकिस्तान में आतंक के 9 ठिकानों को नेस्ताबूद किया। पहलगाम हमले के बाद हमारे सैनिकों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। सेना और सैनिकों के कमाल को सलाम करने के लिए देशभर में तिरंगा शौर्य यात्रा निकाली जा रही है। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विश्व में भारत का मान बढ़ा है और केंद्र की मदद से उत्तराखंड तेजी से विकास पथ पर अग्रसर है।
इससे पहले पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर विकास और संगठनात्मक मामलों पर चर्चा की। उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष श्याम नारायण पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह सामंत, पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय, बाराकोट की क्षेत्र पंचायत की प्रशासक विनीता फर्त्याल, चंपावत के पूर्व प्रमुख बहादुर फर्त्याल, भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश पांडेय, एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय, हरीश पांडेय, जगदीश जोशी, सभासद प्रेमा चिल्कोटी, मणिप्रभा तिवारी, रोहित बिष्ट, नंदू तड़ागी, पुष्पा ओझा, आनंद अधिकारी, सूरज प्रहरी, मोहन भट्ट, पूरन चंद्र, लक्ष्मण सिंह आदि ने फूलमालाओं से स्वागत किया।

error: Content is protected !!