साढ़े छह घंटे ठप रही बिजली आपूर्ति…मरम्मत कार्य हुआ

टनकपुर-बनबसा में आज सुबह 10 बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक गुल रही बत्ती
पूर्णागिरि मेले की वजह से कारोबारियों पर भी पड़ा असर
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा में आज 12 अप्रैल को दिन के अधिकांश वक्त बिजली आपूर्ति बाधित रही। इस वजह से क्षेत्र के 40 हजार से अधिक लोगों को दुश्वारी झेलनी पड़ी। बिजली की आपूर्ति प्रभावित होने की वजह शहरी क्षेत्रों की बिजली लाइनों की मरम्मत थी।
चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर और बनबसा में आज 12 अप्रैल को सुबह 10 बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक बिजली गुल रही। गर्मी से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। पेयजल आपूर्ति पर भी इसका असर पड़ा। पूर्णागिरि मेले की वजह से इन दिनों कारोबारी गतिविधियां भी बढ़ती है, बिजली आपूर्ति प्रभावित होने से मेले से संबंधित कारोबार खास तौर पर प्रभावित रहा। ऊर्जा निगम ने बिजली कटौती की पहले से ही उपभोक्ताओं को जानकारी दे दी थी। ऊर्जा निगम के चंपावत खंड के अधिशासी अभियंता विजय कुमार सकारिया ने बताया कि लोहियाहेड से टनकपुर तक 33 किलोवाट लाइन में जंपर बदलने एवं टनकपुर टाउन के पोषकों में 11 केवी लाइन की मरम्मत कार्य के लिए कल सुबह 10 बजे से शट-डाउन लिया गया था।

प्रतीकात्मक फोटो।
error: Content is protected !!