जनोपयोगी है ग्रामीण डाक जीवन बीमाः CPMG शशि शालिनी कुजूर

उत्तराखंड की पोस्टमास्टर जनरल ने चंपावत मुख्य डाकघर का निरीक्षण किया
ग्रामीण डाक जीवन बीमा और बचत मेले में हिस्सा लेने के अलावा चंपावत मुख्य डाकघर परिसर में पौधारोपण किया
देवभूमि टुडे
चंपावत। डाक विभाग की उत्तराखंड की CPMG ( मुख्य पोस्टमास्टर जनरल) शशि शालिनी कुजूर ने चंपावत मुख्य डाकघर का निरीक्षण किया। उन्होंने डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा और बचत मेले में शिरकत की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई ग्रामीण डाक जीवन बीमा ग्रामीणों के सबसे बेहतर बीमा योजना है। उन्होंने विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए मुख्य डाकघर परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।
20 फरवरी को पोस्टमास्टर जनरल ने चंपावत मुख्य डाकघर का निरीक्षण करते हुए विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मुख्य डाकघर परिसर में किए जा रहे सुधारीकरण कार्य का अवलोकन करते हुए मातहत अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विकासखंड सभागार में हुए डाक जीवन बीमा, ग्रामीण जीवन बीमा और बचत मेले में शिरकत की। कहा कि केंद्र सरकार की ओर से नागरिकों के वैलफेयर के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिसमें ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना उपयोगी है। इस मौके पर डाक विभाग के अधिकारियों की ओर से विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। बाद में CPMG शशि शालिनी कुजूर ने चंपावत मुख्य डाकघर परिसर में हुए पौधरोपण कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया इस मौके पर पिथौरागढ़ के डाक अधीक्षक हरीश उपाध्याय, निरीक्षक हेम आर्या, चंपावत के पोस्टमास्टर जगदीश पांडेय, लक्ष्मण सिंह बोहरा, नवीन सिंह आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!