गार्गी अवार्ड से नवाजी गईं पूजा…AIIMS में Research Scientist हैं तिवारी

टनकपुर निवासी डॉ. तिवारी का प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग के क्षेत्र में बेहतरीन काम के लिए हुआ सम्मान
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। चंपावत जिले के टनकपुर की निवासी डॉ. पूजा तिवारी को प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग के क्षेत्र में शानदार काम के लिए गार्गी अवार्ड से सम्मानित किया गया। पिछले दिनों BHU (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय) में आयोजित कार्यक्रम में यह पुरस्कार दिया गया। पूजा वर्तमान में पंजाब के भंटिडा में AIIMS में कॉर्डियोलॉजी विभाग में अनुसंधान वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत हैं।
पूजा के पिता नरेंद्र तिवारी उत्तराखंड परिवहन निगम में सेवारत हैं। जबकि मां अनीता तिवारी गृहणी हैं। डॉ. पूजा तिवारी को यह सम्मान मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, पूर्व दर्जा मंत्री शिवराज कठायत, नगरपालिका अध्यक्ष विपिन कुमार, डॉ. देवीदत्त जोशी, रोहिताश अग्रवाल आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।

error: Content is protected !!