APO बनीं पूजा अधिकारी और मनीषा उप्रेती

चंपावत जिला बार एसोसिएशन ने दोनों युवा अधिवक्ताओं को चयन पर बधाई दी
देवभूमि टुडे
चंपावत। जिला जजी परिसर चंपावत की अधिवक्ता पूजा अधिकारी और मनीषा उप्रेती का APO (सहायक अभियोजन अधिकारी) (फौजदारी) पद पर चयन हुआ है। प्रमुख सचिव न्याय एवं विधि परामर्शी प्रदीप पंत के हस्ताक्षर से 18 फरवरी को ये पत्र जारी हुआ। दोनों अधिवक्ता पेशे के प्रति बेहद गंभीर हैं। सहायक अभियोजन अधिकारी के दो पदों के लिए चार अधिवक्ताओं ने आवेदन किया था। योग्यता के आधार पर अधिवक्ता मनीषा उप्रेती और पूजा अधिकारी का चयन सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर हुआ है। जिला बार एसोसिएशन ने दोनों युवा अधिवक्ताओं को चयन पर बधाई दी है। दोनों अधिवक्ताओं के सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर चयन होने पर चंपावत बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम सिंह बिष्ट, वरिष्ठ अधिवक्ता गिरीश उप्रेती, सुरेश जोशी, सुनील खर्कवाल, DGC भास्कर मुरारी, रमेश उप्रेती व DGC विद्याधर जोशी, आरएस रसवाल, पीएस पटनी, नवीन मुरारी, एसडी ओझा, गुनानंद थवाल, हेम जोशी, कुंदन राणा, अशोक चौधरी, कुंदन राणा, राजेंद्र पांडे, मोहित पांडे, निर्मल तड़ागी, मनोज कुमार राय, विजय राय, हरीश चंद्र उप्रेती, आलोक पांडे, दीपक जोशी, गंगा, मृदुल मौनी, अंजलि, प्रांजल वर्मा, दीपाली मेहता आदि ने बधाई दी है।

पूजा अधिकारी और मनीषा उप्रेती।
error: Content is protected !!