2 माह से वेतन को तरसे पॉलीटेक्रिक के UPNL कर्मी

DM के जरिए सीएम को ज्ञापन भेजने के एक सप्ताह बाद भी नहीं हुआ समाधान
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत के राजकीय पॉलीटेक्रिक के UPNL से तैनात कर्मियों को बीते 2 माह का वेतन नहीं मिल सका है। इससे परेशान एक UPNL कर्मी ने DM के माध्यम से 30 अक्टूबर को मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा था, लेकिन इस पत्र के एक सप्ताह बाद भी मामले का समाधान नहीं हो सका है। कहना है कि अन्य कई विभागों में अक्टूबर का वेतन भी दिवाली से पूर्व मिल गया था, लेकिन उनके संस्थान में अक्टूबर ही नहीं, सितंबर के वेतन के भी लाले पड़ रहे हैं।
पॉलीटेक्रिक के UPNL से तैनात कनिष्ठ सहायक राजेंद्र प्रसाद ने CM को 30 अक्टूबर को भेजे ज्ञापन में कहा है सितंबर और अक्टूबर का वेतन आहरित नहीं हुआ है। पत्र में राजेंद्र प्रसाद ने आरोप लगाया कि पॉलीटेक्रिक में कनिष्ठ सहायक का पद नहीं होने की दलील देते हुए उनके पद को 26 अक्टूबर को UPNL कार्यालय हल्द्वानी को समर्पित कर दिया गया है। जबकि वे वर्ष 2015 से संस्था में कनिष्ठ सहायक का पद रिक्त हो या ना हो, लगातार काम कर रहे हैं। प्रसाद का कहना है कि प्रदेश के अन्य पॉलीटेक्रिक में भी कनिष्ठ सहायक के पद रिक्त नहीं होने के बावजूद कार्यालय संवर्ग के रिक्त पदों के सापेक्ष आउटसोर्स कार्मिक कार्य कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें नवंबर से चंपावत में तैनाती देने का आग्रह किया गया है। वहीं पॉलीटेक्रिक के प्रधानाचार्य विनय शर्मा का कहना है कि वेतन बिल में कोषागार से आपत्ति लगी थी, जिसे निस्तारित किया जा रहा है।

error: Content is protected !!