जागरूक रहें, किसी भी सोशल पोस्ट पर एकाएक विश्वास न करें
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अंतर्गत साइबर ठगी के शिकार आठ लोगों की रकम पुलिस ने वापस दिलाई है। पुलिस के साइबर सेल ने करीब 1.83 लाख रुपये वापस दिलाए हैं। पुलिस के मुताबिक इन साइबर ठगों ने आवेदकों से संपर्क कर बैंक खाते से संबंधित सूचना लेकर ये राशि निकाली थी। यूपीआई और बैंक नोडल से संपर्क कर शिकायतकर्ता के खाते से निकाली राशि वापस करवाई गई। साइबर सेल की प्रभारी पिंकी धामी के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल बिहारी लाल, रीनू खत्री और आशा शामिल थे।
पुलिस ने साइबर अपराध से बचने के लिए कुछ सावधानी बरतने की नसीहतें दी हैं। कहा कि किसी भी पोस्ट पर तुरंत यकीन न करें। खुद जागरूक बनें और दूसरों को भी जागरूक करें। साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूकता बेहद जरूरी है। इसके बावजूद यदि कोई साइबर ठगी का शिकार होता है, तो तत्काल नजदीकी थाना, साइबर सेल के टोल फ्री नंबर 1930, साइबर सेल चंपावत 8476055260 और https;//cybercrime.gov.in पर जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।