उत्तराखंडी को आरोपों के साक्ष्य देने का Notice

पाटी थाने की पुलिस ने जारी किया नोटिस
भिंगराड़ा क्षेत्र की खरही के एक अध्यात्मिक केंद्र के मुखिया पर लगाए थे कई गंभीर आरोप केंद्र ने आरोपों को बताया आधारहीन
देवभूमि टुडे
चंपावत/पाटी। नवगठित सबका विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिश्चंद्र शर्मा उर्फ नरेंद्र उतराखंडी ने भिंगराड़ा क्षेत्र की खरही के एक अध्यात्मिक केंद्र के मुखिया पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसे लेकर उन्होंने DM को भी पत्र भेजा था। उत्तराखंडी ने शिकायत वापस लेने के लिए भी दबाव डालने की बात कही थी।
वहीं अब पाटी थाने की पुलिस ने उत्तराखंडी को नोटिस जारी कर आज 8 अक्टूबर को थाने पहुंच आरोपों के संबंध में बयान और साक्ष्य देने के निर्देश दिए हैं। दूसरी तरफ केंद्र पहले ही सभी आरोपों को खारिज कर चुका है।

नरेंद्र उतराखंडी।
error: Content is protected !!