GOOD WORK घर से भागे किशोर को 12 घंटे में पुलिस ने खोज निकाला…परिजनों को सौंपा

बाराकोट क्षेत्र का 13 साल का बालक नकदी व जेवरात लेकर घर से दिल्ली भाग रहा था, खटीमा में रोडवेज बस से दबोचा
देवभूमि टुडे
चंपावत। बाराकोट विकासखंड के पट्यूड़ा से रविवार को नाराज होकर घर से भागने वाले 13 साल के एक बच्चे को पुलिस की मुस्तैदी से चंद घंटों में खोज निकाला गया। नाराज बच्चा अपने साथ घर से नकदी और कुछ जेवरात भी ले गया था। SPECIAL OPERATION GROUP के प्रभारी मनीष खत्री के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बच्चे को खटीमा स्टेशन से रोडवेज की दिल्ली जाने वाली बस में खोजा था।
मामला पुलिस की जानकारी में आने पर SOG टीम ने सर्विलांस और अन्य तरीकों से गुमशुदा बच्चे को रोडवेज स्टेशन खटीमा से दिल्ली जा रही रोडवेज बस (UKO7PA 2811) से सुरक्षित बरामद किया।
पूछने पर बच्चे ने पुलिस को बताया कि वह घर से नाराज होकर दिल्ली जा रहा था। बालक के बैग में मिले 1 नथ, 1 जोड़ी झुमके, 1 मांग टीका, 4700 रुपये, 50 नेपाली रुपये, 1 मोबाइल फोन, कमरे की चाबी और कपड़ों सहित बच्चे को काउंसलिंग करने के बाद बनबसा चूनाभट्टा निवासी बुआ आशा गोस्वामी को सौंप दिया। SOG प्रभारी मनीष खत्री के नेतृत्व में किशोर को परिजनों तक पहुंचाने वाली टीम में हेड कांस्टेबल मतलूब खान, गणेश बिष्ट, कांस्टेबल उमेश राज, सूरज कुमार, सर्विलांस के विनोद जोशी, बनबसा की कांस्टेबल ललिता व ज्योति शामिल थे।

error: Content is protected !!