


चंपावत में 2694 अभ्यर्थियों ने कराया है पंजीकरण
पुलिस लाइन में कड़ी निगरानी के बीच हो रही भर्ती परीक्षा
देवभूमि टुडे
चंपावत। पुलिस आरक्षी, PAC व RRB भर्ती के लिए चंपावत जिले में शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू हो गई है। 24 फरवरी को पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक अजय गणपति और पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा के नेतृत्व में तगड़ी सुरक्षा के बीच भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई। आरक्षी भर्ती परीक्षा में जिले से 2694 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। जिसमें 1 मार्च तक हर दिन 500 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में हिस्सा लेंगे। शारीरिक दक्षता परीक्षा में लंबी दौड़, लंबी कूद, बाँल थ्रो, चिनअप, दंड बैठक आदि इवेंट रखे गए हैं। इनमें से 4 इवेंट पुलिस लाइन के मैदान में आयोजित किए जा रहे हैं। जबकि लंबी दौड़ मुड़ियानी से पुलिस लाइन तक होगी। बताया कि भर्ती प्रक्रिया आयोग की ओर से दिए गए दिशा निर्देशों के तहत पूर्ण पारदर्शी तरीके से आयोजित की जा रही है। बताया गया कि प्रत्येक इवेंट राजपत्रित अधिकारी की निगरानी और वीडियोग्राफी के बीच कराई जा रही है। भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को निर्धारित समय पर भर्ती स्थल में पहुंचने के निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार जगदीश सिंह नेगी के अलावा कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे।





