


चंपावत में परीक्षा के शेष कार्यक्रम निर्धारित समयावधि में होंगे
देवभूमि टुडे
चंपावत। पुलिस आरक्षी भर्ती की आज 28 फरवरी को होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा टल गई है। पुलिस की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि आज 28 फरवरी को होने वाली पुलिस आरक्षी शारीरिक दक्षता परीक्षा भारी बारिश
के कारण स्थगित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि अब ये परीक्षा 2 मार्च को होगी। जबकि एक मार्च को होने वाली शारीरिक दक्षता की परीक्षा निर्धारित समयावधि पर संपन्न कराई जाएगी। पुलिस आरक्षी, PAC और IRB के लिए परीक्षा 24 फरवरी से चंपावत पुलिस लाइन में शुरू हुई थी। आरक्षी भर्ती परीक्षा में चंपावत जिले में कुल 2694 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। शारीरिक दक्षता परीक्षा में लंबी दौड़, लंबी कूद, बाँल थ्रो, चिनअप, दंड बैठक आदि इवेंट रखे गए हैं।



