
पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा ने किया कोतवाली का निरीक्षण
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत के पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा ने कोतवाली चंपावत का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय अभिलेखों, मैस, बैरक, आवास परिसर आदि का निरीक्षण किया गया। CO राणा ने कोतवाली में नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों को अधिक से अधिक सत्यापन कार्य करने, निरोधात्मक कार्रवाई करने और ग्राम अपराध रजिस्टरों को अद्यतन रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने लोगों को साइबर क्राइम से बचाव, टोल-फ्री नंबर 1930, POCSO अधिनियम, नशे के दुष्प्रभाव आदि के संबंध में निरंतर जागरूक करने के लिए भी निर्देशित किया। मुआयने के दौरान अधिकारी एवं कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जिसमें किसी भी अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा कोई समस्या नहीं होने की बात कही गई।



