नशे पर प्रहार: ऊंचे दाम पर बेचने के लिए घर में तैयार की थी चरस…पुलिस ने दबोच लिया

लोहाघाट क्षेत्र सें एक किलो 362 ग्राम चरस संग पकड़ा गया गड़कोट का मुकेश चंद्र
पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त कार्रवाई

देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट थाना क्षेत्र से पुलिस और एएनटीएफ कुमाऊं रेंज की संयुक्त कार्रवाई में एक व्यक्ति को चरस के साथ दबोचा गया है। चंपावत के गड़कोट निवासी आरोपी मुकेश चंद्र (43) से मानर गांव से बुधवार को एक किलो 362 ग्राम चरस बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश कर जेलं भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी मुकेश ने यह चरस अपने घर में ही तैयार की और वह इसे मैदानी क्षेत्रों में ऊंचे दाम पर बेचने के लिए ले जा रहा था। पुलिस टीम में लोहाघाट के वरिष्ठ उप निरीक्षक चेतन रावत, पूरन सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, संजय जोशी के अलावा कुमाऊं रेंज की एएनटीएफ की टीम में इंस्पैक्टर पावन स्वरूप, दरोगा विपिन चंद्र जोशी, जगवीर शरण, मनमोहन सिंह, ईशरार अहमद, वीरेंद्र सिंह शामिल थे।

error: Content is protected !!