
रोडवेज बस से दिल्ली से टनकपुर आ रहा था नेपाली युवक
6 हजार की नकदी और अन्य सामान लूटा
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। रोडवेज की बसों में रविवार की रात दिल्ली से लौट रहा एक नेपाली युवक जहरखुरानी का शिकार हो गया। युवक से जहरखुरानों ने 6 हजार रुपये की नकदी और कपड़ों से भरा एक बैग और मोबाइल भी लूट लिया। शनिवार को बाजुरा दार्चूला, नेपाल निवासी महेश धामी पुत्र बलवीर धामी दिल्ली से रोडवेज की बस से टनकपुर आ रहा था। रास्ते में जहरखुरानों ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। टनकपुर डिपो की बस टनकपुर पहुंची, तो युवक बेहोश मिला। बेहोश यात्री को उप जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया। होश में आने के बाद युवक ने बताया कि वह दिल्ली के एक होटल में काम करता था। पिता के देहांत होने के बाद वह घर लौट रहा था। रुद्रपुर में रोडवेज की बस में कुछ युवकों ने उन्हें कोल्ड ड्रिंक पिलाई, जिसके कुछ देर बाद वह बेहोश हो गया। धामी ने बताया कि उसके पास से 6 हजार की नकदी, कपड़ों से भरा बैग और मोबाइल लूट लिया है। पुलिस ने घटना की जानकारी नेपाल में युवक के परिजनों को दे दी है।
