


पिथौरागढ़ और नेपाल के यात्री चढ़े जहरखुरानों के हत्थे
शिमला से टनकपुर आने वाली रोडवेज बस में थे सवार टनकपुर अस्पताल में इलाज के बाद आया होश
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। रोडवेज बस में दो यात्री जहरखुरानों की गिरफ्त में आए। बस में बेहोश मिले दोनों मुसाफिरों को आपात चिकित्सा सेवा 108 की एंबुलेंस की मदद से उप जिला अस्पताल लाया गया। इलाज के बाद होश में आने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। शुक्रवार सुबह रोडवेज बस शिमला से टनकपुर पहुंची। बस स्टेशन में सभी यात्री उतर गए, लेकिन दो यात्री अचेत हाल में पड़े रहे। कंडक्टर ने दोनों को जगाने का प्रयास किया, लेकिन वे सोए रहे। दोनों को एंबुलेंस की मदद से उप जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। होश में आने के बाद 38 वर्षीय मदन लाल, निवासी ग्राम तोली, जिला पिथौरागढ़ और 32 वर्षीय चंद्र प्रकाश कंडेल, निवासी जिला कैलाली, नेपाल ने आपबीती सुनाई। डॉ. आफताब अंसारी ने बताया कि दोनों को होश आने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। यात्रियों ने बताया कि उनको शिमला मार्ग पर किसी ने पेय पदार्थ में कुछ खिलाकर बेहोश कर दिया। जिसके बाद पिथौरागढ़ निवासी मदन लाल के पास से 3500 रुपये और नेपाल निवासी चंद्र प्रकाश के पास से 6 हजार रुपये की नगदी लूट ली।


