
2 जून को चंपावत कोतवाली में हुई थी जीरो FIR
अदालत में पेश करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेेजा
देवभूमि टुडे
चंपावत/पाटी। POCSO अधिनियम के तहत पाटी क्षेत्र के एक वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक बंदीगृह भेज दिया गया है। इस मामले में चंपावत कोतवाली में 2 जून को जीरो एफआईआर दर्ज की गई थी। बाद में मामले को पाटी थाने स्थानांतरित कर दिया गया था। पाटी थाने में आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 और POCSO अधिनियम (Protection Children from Sexual Offences Act) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश में आरोपी को दबोचने के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी। आज 9 जून को वांछित आरोपी चंदन अधिकारी (22) निवासी पाटी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम में पाटी के थानाध्यक्ष ओम प्रकाश, उप निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट, महिला SI लता बिष्ट, हेड कांस्टेबल रमेश गोस्वामी और कांस्टेबल दीपक सिंह शामिल थे।

The ad is displayed on the page
current post: POCSO का आरोपी गिरफ्तार…पाटी क्षेत्र का मामला, ID: 39708
Ad: जिला पंचायत भाजपा प्रत्याशी (43143)
Placement: After Content (after-content)
Find solutions in the manual
