DM नवनीत पांडे ने योजना के प्रभावी क्रियांवयन को लेकर समीक्षा की
चंपावत जिले के PM SHRI के 11 स्कूलों में पढ़ रहे हैं 4393 छात्र-छात्राएं
देवभूमि टुडे
चंपावत । PM SHRI (प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया) योजना को जमीनी स्तर पर प्रभावी तरीके से लागू किया जाए। कलक्ट्रेट में हुई बैठक में डीएम नवनीत पांडे ने योजना के तहत जिले के चयनित कुल 11 पीएम श्री स्कूलों की समीक्षा की। डीएम ने अधिकारियों से जिले के पीएम श्री में चयनित विद्यालयों में सरकार के मंशा अनुरूप 168 बिंदुओं का मूल्यांकन कर कार्य करने के निर्देश दिए।
मुख्य शिक्षाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि योजना के तहत चयनित 11 स्कूलों जिसमें जीआईसी चंपावत, तामली, चौमेल, पाटी, दिगालीचौड़, अमोड़ी, मूलाकोट, लोहाघाट, जीजीआईसी लोहाघाट, टनकपुर, चंपावत का विकास और उन्नयन किया जाएगा। इन स्कूलों में कुल 4393 छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर राहे हैं। डीएम ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत पीएम श्री स्कूलों को उन्नत और क्रियाशील बनाने के साथ आधुनिक सुविधाओं से छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा दिलाने की हिदायत दी। शुक्रवार को हुई बैठक में शिक्षा विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद थे।