
21 जुलाई को बंद थे चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के स्कूल-आंगनबाड़ी केंद्र
भारी बारिश के पूर्वानुमान के चलते मुख्य शिक्षा अधिकारी ने दिया था छुट्टी का आदेश
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। चंपावत जिले के मैदान क्षेत्र टनकपुर और बनबसा के इंटर तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र कल 21 जुलाई को बंद थे। मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश के पूर्वानुमान के चलते मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए थे।
लेकिन मौसम विभाग का पूर्वानुमान पूरी तरह गलत साबित हुआ। 21 जुलाई को मौसम साफ रहा और एक भी बूंद बारिश नहीं हुई। न केवल टनकपुर, बल्कि बनबसा, लोहाघाट और पाटी में भी बारिश नहीं हुई। 21 जुलाई को सिर्फ चंपावत में 1 मिलीमीटर बारिश हुई।





