एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन की मांग को प्राथमिक शिक्षक संघ का समर्थन
देवभूमि टुडे
चंपावत। एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन ने विभागीय अधिकारियों व कर्मियों से अभद्रता करने के आरोपी पिथौरागढ़ जिले के एक शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग की है। संगठन ने शिक्षक को पिथौरागढ़ जिले से बाहर करने पर भी जोर दिया। इन मांगों को लेकर 16 अगस्त को मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय में धरना भी दिया गया।
एसोसिएशन का आरोप है कि जीआईसी मल्ला भैंसकोट के निलंबित शिक्षक घिसियावन प्रसाद जिज्ञासु ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर पिथौरागढ़ के सीईओ अशोक कुमार जुकारिया और कुछ मिनिस्ट्रीयल कार्मिकों को धमकाया। इसके विरोध में पिथौरागढ़ में पिछले 2 दिन से कार्मिक और शिक्षक संगठन धरने पर हैं। पिथौरागढ़ जिले में हो रहे आंदोलन को चंपावत जिले का भी समर्थन है। 16 अगस्त को एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नगेंद्र कुमार जोशी की अध्यक्षता और सचिव हिमांशु मुरारी के संचालन में हुए धरने में प्राथमिक शिक्षक संघ ने भी समर्थन दिया है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद बोहरा, जीवन चंद्र ओली, ललित मोहन चतुर्वेदी, भूपेंद्र सिंह देव, ललित मोहन पांडेय, मालविका पंत, प्रकाश सिंह तड़ागी, बंशीधर थ्वाल, लोचन कुमार त्रिपाठी, राघवेंद्र कुमार यादव आदि ने सख्त कार्रवाई की मांग की है। धरना देने वालों में रुद्र सिंह बोहरा, संतोष कुमार उप्रेती, लोकेश जोशी, शितांशु त्रिपाठी, दिनेश नाथ गोस्वामी, रवींद्र सिंह, सोबन सिंह, ललित मोहन जोशी, नवीन चंद्र पुनेठा, शिवेंद्र चौधरी, रजत पोखराया, शुभम जोशी, चंचल मेहता, हिम्मत सिंह, श्याम सिंह प्रथोली, हर्षित धौनी, विमला जोशी, निर्मला भट्ट, दीपक कुमार, कवींद्र तड़ागी, मंजुल तिवारी, नवल किशोर कालाकोटी, मनोहर, विकास वर्मा आदि शामिल थे।