

कोलीढेक की नाराज महिलाओं का लोहाघाट में प्रदर्शन
15 जून तक पेयजल आपूर्ति नहीं होने पर 16 जून से दी आंदोलन की चेतावनी
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। हर घर नल-हर घर जल योजना से लगे पाइपों में पानी नहीं आने से कोलीढेक क्षेत्र में नाराजगी है। कोलीढेक की नाराज महिलाओं ने 17 मई को एसडीएम कोर्ट परिसर में प्रदर्शन किया। कहा कि संबंधित विभाग योजना के पाइप लगाने के बाद भी नलों में पानी नहीं दे रहे हैं।
ममता देवी और शांति देवी के नेतृत्व में एकत्र महिलाओं का कहना है कि ग्राम सभा कोलीढेक की नई बस्ती में रहने वाले अनुसूचित जाति बहुल 50-60 परिवारों के घरों में लगाए गए नलों से पानी नहीं मिल रहा है। परेशान लोगों को दूरदराज से पानी ढोने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। गोविंद देवी, भावना देवी, किरण देवी, सुनीता देवी, सुमन देवी, आशा देवी, धनी देवी, शांति देवी आदि महिलाओं ने लोहाघाट के उप जिलाधिकारी नितेश डांगर से मुलाकात कर पेयजल समस्या के समाधान का आग्रह किया। एसडीएम ने पेयजल निगम के एई नरेंद्र मोहन गड़कोटी और जेई धीरज जोशी को मौके पर बुलाकर समाधान के निर्देश दिए।
निगम के अधिकारियों ने कहा कि गर्मी में जल स्रोतों में गिरावट की वजह से कोलीढेक के नलों में पानी की आपूर्ति में अड़चन आ रही है। संकट से निपटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत टैंकरों से पानी की आपूर्ति का निगम ने दावा किया है। साथ ही उन्होंने 15 जून से नलों के जरिए जलापूर्ति शुरू कराने का आश्वासन दिया। आश्वासन से संतुष्ट महिलाओं ने 15 जून तक का इंतजार करने की बात कही। लेकिन साथ ही महिलाओं ने 15 जून तक पेयजल आपूर्ति नहीं होने पर अगले दिन यानी 16 जून से एसडीएम कार्यालय के बाहर बेमियादी धरने की चेतावनी दी है।


