हेरोइन संग पीलीभीत का युवक दबोचा…जेल भेजा

लोहाघाट क्षेत्र के बलाई गांव से सुमित कुमार से 8.20 ग्राम हेरोइन बरामद, बाइक सीज
देवभूमि टुडे
चंपावत/बाराकोट। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान बलाई क्षेत्र से एक युवक को हेरोइन (स्मैक) संग दबोचा। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
सुमित कुमार (32) निवासी वार्ड नंबर 14, दुर्गा प्रसाद बीसलपुर पीलीभीत (हाल निवासी कोलीढेक लोहाघाट) को 10 फरवरी को बाइक सुपर स्प्लेंडर संख्या UK03C-6326 से 8.20 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया। साथ ही वारदात में प्रयुक्त मोटर साइकिल को सीज किया गया। आरोपी के खिलाफ NDPS अधिनियम की धारा 08/21/60 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। बाराकोट पुलिस चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल संजय जोशी और अमर सिंह शामिल थे।

error: Content is protected !!