दुखद…काली में समाई PICKUP JEEP, महिला की मौत, पूर्ति निरीक्षक व क्लीनर का पता नहीं

चैतुलधार के पास हुआ हादसा, सरकारी राशन पहुंचाने गई जीप के नहीं लौटने पर खोजबीन की तब हादसे का पता चला

देवभूमि टुडे

पिथौरागढ़। सीमांत जिले पिथौरागढ़ के दूरस्थ क्षेत्र चैतुलधार के पास एक pickup jeep काली नदी में समा गई। धारचूला-तवाघाट सड़क पर चैतुलधार के पास राशन पहुंचाकर लौट रही जीप के दुर्घटनाग्रस्त हौने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पूर्ति निरीक्षक सहित दो लोग लापता हैं लापता लोगों की खोजबीन के लिए तलाशी अभियान चलाया गया है। दुर्घटना 13 मई देर रात की है, लेकिन हादसे का पता 14 मई दोपहर में चला।
सोमवार रात पूर्ति निरीक्षक पुष्कर बोनाल पिकअप जीप से दारमा घाटी के दुग्तू गांव में राशन पहुंचाकर तवाघाट से धारचूला की ओर लौट रहे थे। चैतुलधार के पास रात करीब 11 बजे एकाएक पिकअप बेकाबू होकर काली नदी में गिर गई। मंगलवार दोपहर जब ये लोग धारचूला नहीं पहुंचे, तो चिंतित लोगों ने इसकी जानकारी देने के साथ ही खोजबीन शुरू कर दी। पानागढ़ से एसडीआरएफ की टीम और धारचूला के प्रभारी निरीक्षक कुंवर सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान घटनास्थल से कुछ किमी दूर काली नदी से चल निवासी सरस्वती चलाल (42) पत्नी लक्ष्मण सिंह चलाल का शव बरामद हुआ। लेकिन पूर्ति निरीक्षक पुष्कर बोनाल और क्लीनर मंगल बोनाल अभी भी लापता हैं। दोनों की तलाश की जा रही है। महिला का शव धारचूला की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

error: Content is protected !!