लोहाघाट थाने के पास ढलान में खड़ी पिकअप जीप खुद-ब-खुद बढ़ गई आगे
पेड़ और बाइकों को रौंदते हुए थाने की दीवार से टकराई
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट थाने के नजदीक एक बड़ी दुर्घटना होते होते बची। 13 जून को पिकअप जीप बगैर चालक ढलान में आगे बढ़ गई और कई जगह टक्कर मारने के बाद दीवार से टकरा गई। बड़ा नुकसान तो किसी तरह टल गया, लेकिन इलाके में कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया।
लोहाघाट थाने के पास विभाग के निर्माणधीन भवन में निर्माण सामग्री लेकर पिकअप जीप आई थी। चालक हयात सिंह ने जीप को ढलान पर खड़ा कर दिया। पत्थर आदि भी ठीक से नहीं लगाया गया था। इस कारण ढलान में खड़ी जीप एकाएक तेजी से आगे चल दी। जीप थाने के पास एक पेड़ को नुकसान पहुंचा पुलिस की चीता मोबाइल विंग की बाइकों से टकराने के बाद दीवार से भिड़ गई। थाना भवन के भीतर काम कर रहे पुलिस कर्मी तेज आवाज से काम छोड़ बाहर निकल आए। वहीं भवन निर्माण में लगे मजदूर और राहगीरों ने भी इधर उधर दौड़ कर अपने को नुकसान से बचाया। तसल्ली की बात इतनी रही कि वाकये के वक्त स्कूल के बच्चे इस स्थान से नहीं गुजर रहे थे और नहीं थाने के बाहर फरियादी या पुलिस कर्मी बैठे थे। इससे बड़ी वारदात होते होते बच गई। थाना प्रभारी चेतन रावत ने बताया मेडिकल में चालक के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है। उस वक्त चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं पाया गया। चालक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।