पावर कट से बेहाल तल्लापाल के लोग…फूंका पुतला

टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमोड़ी बाजार में निगम का फूंका पुतला
बिजली आपूर्ति बेहतर करने के लिए अमोड़ी में बन रहा है नया पावर स्टेशन: SDE भंडारी
देवभूमि टुडे
चंपावत। भीषण गर्मी के बीच बिजली की आंख-मिचौनी से कई ग्रामीण क्षेत्र बेहाल हैं। परेशान लोगों ने आज अमोड़ी क्षेत्र में पुतला फूंक नाराजगी जताई। व्यापारियों ने बिजली आपूर्ति में जल्द सुधार नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
चंपावत से करीब 29 किलोमीटर दूर अमोड़ी क्षेत्र में दुकानदारों ने लगातार हो रही बिजली कटौती को लेकर नाराजगी जताते हुए ऊर्जा निगम का पुतला दहन किया। आरोप लगाया कि अमोड़ी, चल्थी, बेलखेत, धौन, खटोली, वैला सहित तल्लापाल क्षेत्र के ज्यादातर हिस्सों में अक्सर बिजली आपूर्ति गड़बड़ाने से लोगों को दुश्वारी हो रही है। यहां तक कि मामूली बारिश में भी लंबे वक्त तक बिजली गुल हो जाती है। इससे न केवल रोजमर्रा के काम प्रभावित हो रहे हैं, बल्कि कारोबार पर भी मार पड़ रही है। पुतला दहन करने वालों में शंकर दत्त भट्ट, नवीन भट्ट, दीपक भट्ट, टीकाराम भट्ट, कृष्णानंद भट्ट, पीतांबर भट्ट, देवीदत्त भट्ट आदि शामिल थे।
वहीं ऊर्जा निगम के चंपावत के उप खंड अभियंता संजय भंडारी का कहना है कि तल्लापाल क्षेत्र के कुछ हिस्सों में मौसम की खामी की वजह से आपूर्ति पर आंशिक असर पड़ा। अलबत्ता अब सभी जगह आपूर्ति सामान्य हो गई है। क्षेत्र की बिजली आपूर्ति को बेहतर करने के लिए अमोड़ी में नया पावर स्टेशन का काम चल रहा है।

error: Content is protected !!