साफ पानी को तरस रहे लोहाघाट के लोग!

चौड़ी लिफ्ट पेयजल योजना के निरीक्षण के बाद जन प्रतिनिधियों का दावा, मुख्य टैंक में गंदगी का अंबार, बगैर फिल्टर के हो रही पानी की सप्लाई

देवभूमि टुडे

चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट नगर के लोग साफ पानी को तरस रहे हैं। नलों से गंदा और मटमैला पानी आने की शिकायत के बाद चौड़ी लिफ्ट पेयजल योजना के निरीक्षण के बाद जन प्रतिनिधियों का मोटे तौर पर ये दावा है। मुआयने में योजना में कई खामियां भी मिलीं। प्रतिनिधियों ने जल संस्थान पर लोगों को दूषित पानी पिलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने शीघ्र व्यवस्था ठीक न होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

बुधवार को नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष गोविंद लाल वर्मा के नेतृत्व में लोगों ने चौड़ी लिफ्ट पेयजल योजना का निरीक्षण किया। टीम ने बताया कि जल संस्थान पानी को बगैर फिल्टर के पानी की सप्लाई कर रहा है। लिफ्ट योजना के टैंक में गंदगी पटी है। विभाग की लापरवाही से लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। शीघ्र व्यवस्थाओं में सुधार न होने पर लोग चुनावा आचार संहिता के बाद सात जून से धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे। टीम में पूर्व सभासद भुवन बहादुर, दीपक साह, राज किशोर साह, नवीन नाथ गोस्वामी, दीपा गोस्वामी, मीना ढेक, बीना कनौजिया, क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक नाथ गोस्वामी शामिल थे। वहीं जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता पवन बिष्ट का कहना है कि बारिश के कारण नदी में मटमैला पानी आने के कारण पंप को करीब 16 घंटे तक रोका गया। स्टाक का पानी खत्म होने के बाद पंप चलाया गया है। फिलहाल पंप के पास वाटर टैंक में फिटकरी और मुख्य पेयजल टैंक में क्लोरिन डाली जा रही है। शीघ्र ही टैंक की सफाई भी की जाएगी। लोगोंं को साफ पानी मिलना सुनिश्चित किया जाएगा।

error: Content is protected !!