राहत: किमतोली के लोगों को दुर्गंध से मिलेगी निजात…शुरू हुआ काम

स्क्रबर बंद होने से लोहाघाट के पास किमतोली गांव के डेयरी प्लांट से निकलने वाले गंदे पानी से फैल रही थी दुर्गंध
सामाजिक कार्यकर्ता माधो सिंह अधिकारी की पहल रंग लाई
देवभूमि टुडे
चंपावत/किमतोली। लोहाघाट विकासखंड के किमतोली क्षेत्र के लोगों को जल्द ही दुर्गंध से निजात मिल जाएगी। इसे लेकर क्षेत्र के नागरिकों ने शिक्षाविद माधो सिंह अधिकारी के नेतृत्व में मुखरता से आवाज उठाई थी। जिसके बाद चंपावत दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ हरकत में आया और नाली की निकास व्यवस्था को सुचारू करने का काम शुरू हुआ।
किमतोली-पुल्ला सड़क पर किमतोली के पास दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ का प्लांट है। इसमें दूध की स्वच्छता के बाद निष्कासित गंदा पानी खुली नाली द्वारा मुख्य मार्ग के स्क्रबर में गिरता था। लेकिन ये स्क्रबर बंद होने से ये गंदा पानी नाली के बजाय सड़क पर बहता था। जिस कारण इस मार्ग से गुजरने वाले आम लोगों से लेकर छात्र-छात्राओं के लिए सिरदर्द बनता था। लोग अक्सर रूमाल से नाक ढक कर इस मार्ग से गुजरते थे। लोगों की दिक्कत को सेवानिवृत्त शिक्षक और किमतोली जीआईसी अभिभावक-शिक्षक संघ के अध्यक्ष माधो सिंह अधिकारी ने मुखरता से उठाया। उन्होंने लोगों को हो रही दिक्कत की जानकारी दुग्ध संघ की अध्यक्ष को दी। जानकारी मिलने पर अध्यक्ष पार्वती जोशी ने तत्काल कदम उठाते हुए स्क्रबर को खोलने के निर्देश दिए। और अब जेसीबी मशीन के जरिए स्क्रबर खोले जाने का काम शुरू हो गया है।

error: Content is protected !!