देशभक्ति का रंग…तिरंगा यात्रा के संग

चंपावत के अमोड़ी में तिरंगा यात्रा में उमड़े लोग
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्र मना
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले के ग्रामीण क्षेत्र अमोड़ी में तिरंगा शौर्य यात्रा निकाल भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्र मनाया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह सामंत और उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष श्याम नारायण पांडेय के नेतृत्व में 21 मई को अमोड़ी बाजार में कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोगों एवं स्कूली बच्चों ने सेना के शौर्य को सलाम करने के लिए तिरंगा यात्रा निकाली।
भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह सामंत के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों ने भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम और बलिदान को सलाम करते हुए नमन किया। यात्रा में लोग हाथों में तिरंगा थामे भारत माता की जय और वंदे मातरम का उदघोष कर रहे थे। कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने सेना के पराक्रम के साथ देश को गौरवांवित किया है। आतंकवाद और पाकिस्तान की ना-पाक करतूत का मुंह तोड़ जवाब देने के लिए हर नागरिक मुट्ठी की तरह एक है। वक्ताओं ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट कर सेना ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि अगर किसी ने भी भारत की तरफ आंख उठाकर देखा तो यही अंजाम होगा।
यात्रा में मंडल अध्यक्ष गोविंद सिंह बोहरा, सुंदर सिंह बोहरा, ईश्वरी दत्त भट्ट, भुवन भट्ट, नवीन भट्ट, बसंतबल्लभ भट्ट, ग्राम प्रधान लालमणि भट्ट, रमेश भट्ट, दीपक बोहरा, पीतांबर भट्ट, दिनेश बोहरा, बालम सिंह, दीवान सिंह, स्वरूप सिंह, प्रदीप बोहरा सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की क्रूरतम तरीके से हत्या कर दी थी। जिसके जवाब में 6-7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना ने पाकिस्तान प्रायोजित आतकंवाद के 9 ठिकानों को तबाह कर मुंहतोड़ जवाब दिया था।

error: Content is protected !!